WhatsApp Channel Click here Join Now

श्रीडूंगरगढ़: उत्पात मचाने पर 6 लोग गिरफ्तार, 170 बीएनएस में पाबंद

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़: श्रीडूंगरगढ़, 23 जनवरी: श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने बुधवार को अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर 170 बीएनएस में पाबंद किया। यह कार्रवाई विभिन्न स्थानों पर शांति भंग करने और उत्पात मचाने की घटनाओं के बाद की गई।

 

हैड कांस्टेबल महेश ने कार्रवाई करते हुए आबिद हुसैन को पकड़ा। वहीं, हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने जैसलसर निवासी मनीष को हिरासत में लिया। हैड कांस्टेबल लक्ष्मणराम ने धीरदेसर चोटियान से कुलदीप, संतोष और किशनलाल को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, एक अन्य कार्रवाई में मोमासर निवासी श्रवण को भी पकड़ा गया।

सभी आरोपियों को थाने लाकर शांति भंग के तहत 170 बीएनएस के तहत पाबंद किया गया है।