चिरंजीवी योजना की तिथि बढ़ाने पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया

विज्ञापन

प्रदेशभर में 1 मई से लागू हो रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की अंतिम तिथि 30 अप्रैल से बढ़ाकर 31 मई 2021 तक कर दी गई है। अब योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने से वंचित आमजन 31 मई तक नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। चिरंजीवी योजना की तिथि बढ़ाने पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है और वंचित लोगों से चिरंजीवी योजना में अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन करवाकर योजना का लाभ लेने की अपील की है। बता दें कि श्रीडूंगरगढ़ विधायक ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र ईमेल कर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने की मांग की थी। पत्र में विधायक महिया ने कोरोना के भयावह संक्रंमण व शुरूआती दिनों में वेबसाइट का सर्वर डाउन होने के कारण योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने से आमजन के वंचित रहने का हवाला देकर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने की मांग की थी।

Google Ad