WhatsApp Channel Click here Join Now

अवैध पोस्त तस्करी के मामले में फरार 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

0

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़। हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी थाना पुलिस ने सोमवार को एनडीपीएस एक्ट में वांछित सर्किल स्तर के टॉप टेन 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।

आरोपी के खिलाफ स्थाई वारंट किया हुआ था। यह कार्रवाई रेंज स्तर पर जारी 3 दिवसीय विशेष अभियान के तहत की गई। जानकारी के अनुसार 3 क्विंटल 80 किलोग्राम पोस्त बरामदगी के संबंध में संगरिया पुलिस थाना में दर्ज एनडीपीएस एक्ट में पूर्णराम (33) पुत्र नन्दराम नायक निवासी वार्ड पांच, बोलांवाली पीएस संगरिया वांछित सप्लायर था, जो वृत्त स्तर का टॉप टेन वांछित अपराधी है। वह संगरिया पुलिस थाना में दर्ज मुकदमे में स्थाई वारंटी है।

पुलिस अधीक्षक की ओर से उस पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित था। सोमवार को टिब्बी पुलिस थाना प्रभारी एसआई जगदीश प्रसाद पाण्डर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने पूर्णराम को डिटेन कर अग्रिम कार्रवाई के लिए संगरिया पुलिस थाना प्रभारी को सुपुर्द कर दिया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद पाण्डर, कांस्टेबल अल्ला रखा व श्रवण कुमार शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here