विज्ञापन
Last Updated on 30, July 2023 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज: श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को रविवार को लूटेरों के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी मिली है। रविवार को बीकानेर के खारा गांव के पास पिकअप लूट कर लूटेरों के भागते हुए श्रीडूंगरगढ़ की और आने की सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक विश्नोई एवं एसआई बलवीरसिंह ढ़ाका द्वारा नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी की गई।
शाम करीब 4.40 बजे बीकानेर की और से आई एक तेज गति की पिकअप ने पुलिस की नाकाबंदी तोड़ने का प्रयास किया एवं पुलिस से बचने के लिए तेज गति में शहर के अंदर पिकअप दौड़ा दी। इससे एक बार तो सनसनी फैल गई लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाही कर पिकअप एवं उसमें सवार दो जनों को दबोच लिया।