Last Updated on 4, July 2023 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़ में चल रहे तनावपूर्ण हालातों के बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है जिसमें दो सगे भाईयों युवकों द्वारा अपनी जान दे दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव पुंदलसर निवासी सुल्तानसिंह के तीन पुत्र है एवं जिनमें से सबसे छोटा गोपालसिंह एवं उससे बड़ा जेठूसिंह मंगलवार को घर में ही थे। दोपहर बाद दोनो घर से एक साथ ही निकल गए एवं गांव के पास स्थित वन विभाग की जमीन पर एक ही रस्सी से, एक ही पेड़ की, एक ही डाली पर दोनो फांसी पर लटक गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं दोनो शवों को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आए है। जहां पर दोनो के पोस्टमार्टम की कार्रवाही चल रही है। गांव के दो युवाओं द्वारा एक साथ फांसी खा लेने के बाद पूरे गांव में गमगीन माहौल है एवं सभी इन युवकों के इस कदम से स्तब्ध है।