विज्ञापन
Last Updated on 11, June 2023 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज 11 जून 2023। आज सुबह श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव कितासर में एक किसान कृषि कार्य करते हुए करंट की चपेट में आ गया और किसान ने अपनी जान गवां दी।
मौके पर पहुंचे हैड कांस्टेबल राकेश यादव ने मीडिया को बताया कि गौरीशंकर(57) पुत्र तोलूराम सुथार अपने खेत पर कृषि कार्य करते हुए करंट की चपेट में आ गया।
मृतक खेत में जेइ से कार्य कर रहा था और पास ही स्थित तार को छू गयी जिससे करंट आ गया। इससे किसान की मौत हो गई और परिवार में मातम छा गया।