Last Updated on 10, June 2023 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़ 10 जून 2023। मोबाइल पर वीडियो कॉल के द्वारा अश्लील वीडियो स्क्रीन रिकॉर्ड कर दो साल तक एक महिला ने एक ग्राम विकास अधिकारी से रूपए ऐंठे।
ग्राम विकास अधिकारी ने हनी ट्रेप से परेशान होकर थाने में महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। ग्राम विकास अधिकारी 59 वर्षीय रोहिताश कुमार पुत्र प्रसादाराम मेघवाल ने थाने में मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि करीब दो साल पहले मेरे व्हाट्सएप पर एक वीडियो कॉल आई और कॉल रिसीव करते ही सामने एक औरत न्यूड हो गई। मुझे कुछ समझ आया तो मैने तुरंत कॉल काट दी और फिर उस औरत का ऑडियो कॉल आया। उसने मुझे अश्लील वीडियो बना लेने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। मैं सरकारी सेवा में होने के कारण डर गया और इसी डर के कारण वीडियो डिलिट करने के लिए रूपए देने की हां कर ली।
आरोपी महिला पुष्पा पत्नी प्रेमसिंह निवासी दईदासपुर हाल निवासी श्रीडूंगरगढ ने उसे चौधरी होटल बुलाया व रूपए लिए। महिला बार बार रूपए मांगती है और डर के कारण मैंने 40 हजार रूपए उसे दे दिए है। अब आरोपी महिला ने फिर उसे ब्लैकमेल करते हुए 10 हजार रूपए ओर मांगे है। पुलिस ने मामला दर्ज करवा जांच प्रारंभ कर दी है।