WhatsApp Channel Click here Join Now

श्रीडूंगरगढ़ के युवा का सुयश, रेलवे मे मिला डीआरएम अवार्ड

0

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज: उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा क्षेत्र के युवा अमित धायल को आज उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया है। बीकानेर स्थित डीआरएम कार्यालय में रखें गए सम्मान समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मण्डल के डीआरएम आशीष कुमार सहित रेलवे के कई बड़े अधिकारी उपस्थित रहें। सुरक्षित रेल संचालन के लिए सूझबूझ के साथ सतर्कता का परिचय देने के लिए व संभावित रेल दुर्घटना को बचाने के लिए योगदान हेतु धायल को ये सम्मान दिया गया है।

गौरतलब है कि श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के आड़सर बास निवासी अमित धायल भारतीय रेलवे के इंजिनियरिंग डिपार्टमेंट मे कार्यरत है एवं ड्यूटी जोइनिंग के बाद मात्र 6 माह में ही विभाग द्वारा उन्हें कर्तव्य निर्वहन के लिए सम्मानित किया है। पुरस्कृत होने के बाद उन्हें अनेक शुभचिंतकों और विभागीय अधिकारीयों और कर्मचारियों द्वारा बधाइयाँ दी जा रही है। धायल के परिवार में प्रसन्नता का माहौल छाया है।