तारक मेहता का उल्टा चश्मा : फेम बाघा ने दिया बीकानेर कला महोत्सव में आमंत्रण, 6, 7 व 8 जनवरी को होगा कला, साहित्य व संस्कृति का महासंगम, देखें वीडियो

0

बीकानेर। बीकानेर कला महोत्सव सीजन-2 के चर्चे अब राजस्थान ही नहीं बल्कि फिल्मी दुनिया तक पहुंच चुके हैं। लोकप्रिय टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रसिद्ध कलाकार बाघा यानी तन्मय वेकरिया ने भी बीकानेर कला महोत्सव में शामिल होने का आमंत्रण दिया है।

बॉलीवुड में ख्यातिप्राप्त ज्योतिषी एवं महोत्सव की सलाहकार समिति के सदस्य पंडित प्रदीप किराडू ने बताया कि तन्मय वेकरिया ने बीकानेर कला महोत्सव की परिकल्पना को अत्यंत सराहनीय बताया और बीकानेर सहित पूरे राजस्थान व देश-दुनिया में बसे राजस्थानियों से इसमें शामिल होने की अपील की।

महोत्सव संयोजक रोशन बाफना ने जानकारी दी कि यह त्रिदिवसीय महोत्सव 6, 7 व 8 जनवरी को आयोजित होगा, जिसमें कला, साहित्य व संस्कृति से जुड़ी करीब 70 गतिविधियां होंगी। इसमें राष्ट्रीय स्तरीय आर्ट एंड कल्चर फेयर, 31 राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताएं और 25 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल रहेंगे।

महोत्सव में बच्चों के लिए भी विशेष आकर्षण रहेगा। कबीर गायक पद्मश्री कालूराम बामनिया, आईएएस नीरज के. पवन, आईपीएस मृदुल कच्छावा, आईपीएस प्रेमसुख डेलू, आईआरएस विजयपाल बिश्नोई, मिस मूमल 2023 गरिमा विजय, कवियित्री मनु वैशाली व कवि स्वयं श्रीवास्तव महोत्सव के ब्रांड एंबेसडर होंगे।

लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, कवि सम्मेलन, मुशायरा, देशी फूड, लाइव आर्ट, ओपन स्टेज, मेगा रील स्टार ऑफ राजस्थान सहित अनेक गतिविधियां इस महोत्सव को खास बनाएंगी। महोत्सव से जुड़ने के लिए इंस्टाग्राम पेज या 7014330731 पर संपर्क किया जा सकता है।