WhatsApp Channel Click here Join Now

अध्यापक कोचिंग में बच्चो को दिखता है,अश्लील वीडियो , मामला दर्ज

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज जयपुर :-जयपुर के एक कोचिंग में बच्चो को टीचर द्वारा अश्लील वीडियो वीडियो दिखाने का मामला सामने आया है,मिली जानकारी के अनुसार अध्यापक कोचिंग में बच्चो को अश्लील वीडियो दिखता ,और बाद में बच्चो को भी करने को कहता है , चघटना का पता तब चला जब बच्चे कोचिंग से घर आकर घर वालो के सामने रोये

तो घर वाले पहले कोचिंग संचालक के पास गए ,और उस के बाद ठाणे पहुंचे ,  मुरलीपुरा पुलिस ने बताया की क्षेत्र में स्थित एक कोचिंग सचालक के खिलाफ दो बच्चो के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है,की अध्यापक बच्चो को गंदे वीडियो दिखता था ,और बाद में बच्चो के कई जगह ले जाकर   बच्चो के साथ गन्दी हरकते करता है, और बच्चो को यह बात घर पर बताने पर पिटाई करने की धमकी देता था , इस की जानकारी घरवालों को लगी तो घर वालो ने कोचिंग जाकर संचालक  के साथ मारपिट की ,

कोचिंग संचालक के पिता ने बच्चो के परिजनो के खिलाफ मारपीट करने और मोबाईल छीनकर ले जाने का मुगदमा भी दर्ज करवाया है,