WhatsApp Channel Click here Join Now

तेरापंथ सभा भवन का शिलान्यास: भामाशाहों के योगदान से समाज को मिलेगा नया भवन | श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़

0
तेरापंथ सभा भवन का शिलान्यास: भामाशाहों के योगदान से समाज को मिलेगा नया भवन | श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़
तेरापंथ सभा भवन का शिलान्यास: भामाशाहों के योगदान से समाज को मिलेगा नया भवन | श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़

तेरापंथ सभा भवन का शिलान्यास | श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़










श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर): जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा श्रीडूंगरगढ़ के नव-निर्मित होने वाले तेरापंथ भवन का शिलान्यास शुक्रवार दोपहर अभिजीत मुहूर्त में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक किया गया।

भवन निर्माणकर्ता परिवार की ओर से सरोज देवी विमल कुमार पुगलिया और सुशीला भीखमचन्द पुगलिया ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। इस अवसर पर जैन संस्कारक राजेन्द्र पुगलिया, प्रमोद बोथरा और प्रदीप पुगलिया ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा करवाई।

समारोह में विधायक ताराचंद सारस्वत, श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा समेत कई गणमान्यजन मौजूद रहे। अतिथियों को जैन साहित्य और पट्टिका भेंटकर सम्मानित किया गया।

विधायक सारस्वत ने कहा, “भामाशाहों द्वारा समाजहित में किया गया यह कार्य अनुकरणीय है और यह भवन समाज के लिए पुस्तकालय व सांस्कृतिक केंद्र बनेगा।”

शिलान्यासकर्ता परिवार की ओर से भीखमचन्द पुगलिया ने सभी नगरवासियों का आभार व्यक्त किया और इसे समाज के लिए गर्व का क्षण बताया।

कार्यक्रम का संचालन राजू हीरावत ने किया और साध्वी सेवा केंद्र की साध्वियों ने नमस्कार महामंत्र का पाठ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।