श्री डूंगरगढ़ न्यूज़, खाजूवाला: खेत के बाहर लगी तारबंदी से एक युवक का गला कट गया, जिसे गंभीर हालत में पहले बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
फिर जयपुर रैफर कर दिया गया है। दरअसल, बाइक फिसलने से युवक तारबंदी पर जा गिरा था। इससे गले का अधिकांश हिस्सा तारबंदी की नोक से कट गया। डॉक्टर्स का कहना है कि युवक की आवाज वापस नहीं आने का खतरा बना हुआ है।
घटना बीकानेर के खाजूवाला की है। बुधवार देर रात चक 10 बीडी के पास 25 वर्षीय युवक राकेश कुम्हार बाइक पर जा रहा था। अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई। ऐसे में उसे खाजूवाला सीएचसी में चिकित्सक डॉ. पूनाराम रोझ के पास ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर रैफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार तारबंदी में लगे नोक से गला अंदर तक कट गया है। गंभीर स्थिति होने के कारण उसे तुरंत बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया। देर रात उसे बीकानेर से जयपुर रैफर कर दिया गया। सूचना के बाद खाजूवाला पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची।
युवक रात को अपने घर से किसी काम के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में गड्ढे और पानी होने के कारण उसकी बाइक फिसल गई थी। बाइक का अगला पहिया घिसटता हुआ खेत के अंदर तक गया। जहां तारबंदी में कांटे के तार लगे थे। वो खुद को बचा नहीं पाया और गले का हिस्सा इससे जा टकराया। गाड़ी स्पीड में होने के कारण गला ज्यादा कटा।