राजस्थान के 15 जिलों में आंधी व बरसात के साथ होगी ओलावृष्टि, अलर्ट हुआ जारी

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज || राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ लगातार सक्रिय है। इसका असर बुधवार को फिर शेखावाटी सहित प्रदेश के 15 जिलों में देखने को मिल सकता है। जहां आज फिर तेज हवाओं के साथ बरसात होने की संभावना है। स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार मौसम में ये बदलाव पूर्वी व पश्चिम राजस्थान के जिलों में देखने को मिलेगा। जिसका क्रम आगे भी 14 मई तक जारी रहेगा।
मौसम विज्ञान का ये है अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दो दिन पहले सक्रिय हुए पश्चिम विक्षोभ के चलते 12 मई को पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर व सीकर तथा पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, जोधपुर, नागौर व पाली जिले में मेघ गर्जन सहित बरसात व 40 से 50 किलोमीटर रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने की संभावना है। इसके बाद 13 मई को पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली , सवाई माधोपुर व सीकर जिले तथा पश्चिम राजस्थान के गंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ जिलों में बरसात व 30 से 40 किमी रफ्तार की आंधी चल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 14 मई को इसका असर कुछ सीमित हो जाएगा। 14 मई को पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर तथा पश्चिम राजस्थान के चूरू व गंगानगर जिलों में बरसात व 30 से 40 किमी रफ्तार की आंधी आ सकती है।

Google Ad