श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में चोरी के मामले बढ़ते ही जा रहे है। अब चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि सरकारी सामान भी चुराने लगे है। ऐसे ही एक मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ
जिसमें सरकारी बड़े अधिकारी द्वारा चोरी की वारदातों को रोकने और चोरों का पता लगवाने हेतु न्याय की गुहार लगाई गई।
श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव लखासर में सरकारी एक ट्यूबवेल से 2बार में 90फ़ीट केबल चोरी का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है।
जलदाय विभाग के एईएन बृजमोहन मूंड ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि लखासर गांव के समंदसर रोड पर बने ट्यूबवेल से गत वर्ष के मई माह में 50 फीट केबल चोरों द्वारा चोरी कर ली गई ।
अभी तक उसका पता नहीं चला था कि गत सप्ताह उसी ट्यूबवेल से 40फ़ीट केबल पुनः चोरी हो गई है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच एएसआई रामनिवास मीणा को सौंपी है।