श्री डूंगरगढ़ में सरकारी समान पर चोरों ने किया हाथ साफ, मामला दर्ज

Thieves clean their hands on government goods in Sri Dungargarh, case registered
श्री डूंगरगढ़ न्यूज
विज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में चोरी के मामले बढ़ते ही जा रहे है। अब चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि सरकारी सामान भी चुराने लगे है। ऐसे ही एक मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ

Google Ad

जिसमें सरकारी बड़े अधिकारी द्वारा चोरी की वारदातों को रोकने और चोरों का पता लगवाने हेतु न्याय की गुहार लगाई गई।

श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव लखासर में सरकारी एक ट्यूबवेल से 2बार में 90फ़ीट केबल चोरी का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है।

जलदाय विभाग के एईएन बृजमोहन मूंड ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि लखासर गांव के समंदसर रोड पर बने ट्यूबवेल से गत वर्ष के मई माह में 50 फीट केबल चोरों द्वारा चोरी कर ली गई ।

अभी तक उसका पता नहीं चला था कि गत सप्ताह उसी ट्यूबवेल से 40फ़ीट केबल पुनः चोरी हो गई है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच एएसआई रामनिवास मीणा को सौंपी है।