श्री डूंगरगढ़ के तीन गांव तीन घोषणा ओर घोषणा के साथ ही जारी कि स्वीकृतियां, पढ़े पुरी ख़बर

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज 29 अप्रैल 2023 : श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में शनिवार को आए मुख्यमंत्री ने घोषणाएं की तो ग्रामीणों ने खुशियां जताई लेकिन साथ ही यह बातें भी चली की चुनाव से पहले की घोषणाएं है लागू होने में पता नहीं कितना समय लगेगा। हालांकी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांव गुंसाईसर बड़ा में लोकार्पित पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने की घोषणा करते हुए आज ही आदेश जारी होने की बात भी की थी, और ऐसा ही हुआ है।

Google Ad

प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा ने बताया कि सरकार एक्शन में है एवं शनिवार को ही जयपुर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त शासन सचिव निमिषा गुप्ता द्वारा विशेष आदेश जारी कर गांव गुंसाईसर बड़ा में पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने, गांव धीरदेसर चोटियान एवं गांव सोनियासर शिवदानसिंह में स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने की प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी कर दी है।

स्वीकृतियां जारी होने के बाद क्षेत्रवासियों ने खुशियां जताई है एवं मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की त्वरीत स्वीकृति पर मुख्यमंत्री का आभार जताया है।