Last Updated on 30, April 2021 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़। बीकानेर जिले में कोरोना का तांडव कम नहीं हो रहा है। तो मौतें अब ज्यादा होने लगी है। इसको देखते हुए अब ज्यादा सचेत होने की आवश्यकता है। शुक्रवार को पहली रिपोर्ट में 776 नये संक्रमित मामले सामने आएं है। आज की पहली रिपोर्ट के संक्रमितों को मिलाकर केवल अप्रेल माह में संक्रमितों की संख्या साढ़े दस हजार हो चुकी है। जबकि मौत का आंकड़ा 83 जा पहुंचा है। कुल एक्टिव केस 8112 में से 7593 लोग होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। पीबीएम एमसीएच कोविड हॉस्पिटल में भर्ती रोगियों की संख्या अचानक बढ़कर 507 तक जा पहुंची है। पिछले चार महीनों में 3038 जने डिस्चार्ज किये जा चुके है।
माइक्रो कंटेनमेंट जोन 233 हुए
बीकानेर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना केस लगातार बढऩे के कारण माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ाकर 233 कर दी गई है। जबकि कंटेनमेंट जोन 9 ही हैं।
मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के 13 स्टूडेंट्स संक्रमित
मेडिकल कॉलेज में इंटर्न हॉस्टल के 13 स्टूडेंट्स संक्रमित हो गए हैं। इन सभी को हॉस्टल में ही आइसोलेट कर दिया गया है। एक साथ इतनी अधिक संख्या में मेडिकोज का संक्रमित होना इस बात का साफ संकेत है कि कोरोना मेडिकल कॉलेज और पीबीएम परिसर में फैलता जा रहा है।