विज्ञापन
Last Updated on 8, July 2023 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़: लूणकरणसर कालू रोड से नाथवाना की ओर 4 किलोमीटर पर दोपहर करीब 2 बजे भी खड़ी बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में 7 जने गंभीर रूप से घायल हो गए है जिन्हें पीबीएम के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया है। ये बस रायसिंहनगर से नोरंगदेसर मोदी की रैली में शामिल होने जा रही थी। बस सवार सभी घायल रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के बताए जा रहें है।