अमर शहीद हेतराम गोदारा की मूर्ति के अनावरण समारोह में शामिल हो सकते मुख्यमंत्री

अमर शहीद हेतराम गोदारा सोनियासर

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ न्यूज़ :-श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के अमर शहीद हेतराम गोदारा का नाम सुनते ही देश भक्ति की भावना मन में दौड़ ने लगती है और गर्व से सीना चौड़ा हो जाता है क्षेत्र के अमर शहीद हेतराम गोदारा ने कश्मीर में बहादुरी से आंतकियोके साथ   लोहा लेते हुए और अपनी  वीरता का परिचय देते हुए माँ भारती के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे ,शहीद होने के उपरान्त सेना मैडल से नवाजा गया अमर शहीद हेतराम गोदारा की पुण्य तिथि पर आगामी एक अप्रैल को उनकी मूर्ति का अनावरण समारोह आयोजन किया जाना है इस समारोह के लिए पूर्व विधायक व् कांग्रेस के नेता मंगलाराम गोदारा ने गत 27 फरवरी को मुख्यमंत्री को आमंत्रण किया था आमंत्रण के सबंद में मुख्यमंत्री कार्यलय से लेकर जिला प्रशासन उपखण्ड  प्रशासन इस सम्बन्ध में  रिपोर्ट तैयार करने लगे है इस से अनुमान लगया जा रहा है की मुख्यमंंत्री इस समरोह में शामिल हो सकते है