वोट के बदले नोट देने की शिकायत पर हंगामा, पुलिस कर रही जांच

विज्ञापन

Sri Dungargarh News: बीकानेर के देशनोक में वोट के बदले नोट देने की शिकायत को लेकर आज दोपहर में एक पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही पक्षों से समझाइश कर एकबारगी मामला शांत करा दिया। वहीं, एक पक्ष की ओर से पुलिस को परिवाद भी दिया गया जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

Google Ad

प्राप्त जानकारी अनुसार विमला कंवर के नाम से थानाप्रभारी देशनोक को दिए गए शिकायत पत्र में बताया गया है कि दो लोग आज दोपहर देशनोक में घर-घर घूमकर वोट के बदले रुपए देने का प्रलोभन दे रहे थे। साथ ही महिलाओं से दूरभाष नंबर भी मांग रहे थे।

इधर, देशनोक एसएचओ कश्‍यप सिंह राघव ने अभय इंडिया को बताया कि वोट के बदले नोट देने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो रहा था। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को सुना। अब पुलिस मौके के वीडियो फुटेज खंगाल कर मामले की जांच कर रही है। जांच के अनुसार नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।