विधायक महिया की सक्रियता से ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से मिल रही राहत

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज || श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त पेयजल किल्लत के निदान को लेकर क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया अपने अथक प्रयासों के माध्यम से लगातार ग्रामीणों को राहत प्रदान कर रहे है। साथ ही कई गांवों में टैंकरों के माध्यम से पशु खेलियों में पानी डलवा रहे है। गर्मी के मौसम में पेयजल किल्लत से निजात दिलवाने पर स्थानीय ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक का आभार जता रहे है। श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने बताया कि जलदाय विभाग के साथ समन्वय स्थापित करके लगातार पेयजल किल्लत को दूर किया जा रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर गत तीन दिनों में कई गांवों में ट्यूबवेल दुरूस्त किए गए है और अनेक गांवों में मोटर, केबल इत्यादि आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाने हेतु जलदाय विभाग को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्र के रेवाड़ा व नारसीसर गांवों में नया मोटर पंप सेट लगवाकर ट्यूबवेल ठीक करवाए गए है। इसके अलावा सेरूणा गांव के सांई मोहल्ला में खराब पड़े ट्यूबवेल को दुरूस्त किया गया है। इसके अलावा नोसरिया गांव में नलकूप दुरस्तीकरण हेतु नई केबल भिजवा दी गईं है। वहीं बापेऊ, धीरदेसर चोटियान, दुसारणां पीपासरिया, जैसलसर, अमृतवासी, आडसर, वार्ड नंबर 1 कालूबास टंकी के खराब पड़े ट्यूबवेल को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है। इन ट्यूबवेलों को अतिशीघ्र दुरूस्त कर पेयजल किल्लत को दूर किया जाएगा। विधायक महिया ने बताया कि बापेऊ व बापेऊ पुरोहितान गांव में ट्यूबवेल खराब होने से बाधित हो रही पेयजल समस्या से ग्रामीणों द्वारा अवगत करवाने पर टैकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई की गई है। इसके अलावा गांव की खाली पड़ी खेलियों में भी पानी डालकर पशुओं की प्यास बुझाई गई है। साथ ही जैसलसर गांव में भी ग्रामीणों को टैकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई की गई है। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ने बताया कि कई गांवों में ट्यूबवेल दुरूस्त करवाने के बाद भी बार-बार मोटर, केबल जल रही है। इसके समाधान हेतु जलदाय विभाग द्वारा प्राथमिकता के आधार पर नए उपकरण लगातार उपलब्ध करवाए जा रहे है।

Google Ad