दिल्ली मानसरोवर थाने की महिला एएसआई कोटा में रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज कोटा. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर कोटा इकाई ने गुरुवार देर शाम कार्यवाही करते हुए दिल्ली मानसरोवर पुलिस थाने की सहायक उप निरीक्षक रेखा सिंह को कोटा में परिवादी से 20 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Google Ad
दिल्ली मानसरोवर थाने की महिला एएसआई कोटा में रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
दिल्ली मानसरोवर थाने की महिला एएसआई कोटा में रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

आरोपी रेखा सिंह ने परिवादी से कोटा रेलवे स्टेशन पर रिश्वत राशि ली और तत्काल ट्रेन में चढ़ गई। एसीबी टीम भी ट्रेन में चढ़ गई और आरोपी को अगले स्टेशन पर उतार कर गिरफ्तार कर लिया।

परिवादी ने एसीबी की कोटा इकाई को शिकायत दी थी कि उसके विरूद्ध पुलिस थाना मानसरोवर पार्क शाहदरा में दर्ज मुकदमे में परिजनों का नाम हटाने एवं केस को कमजोर करने की एवज में अनुसंधान अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक रेखा सिंह 50 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रही है।

शिकायत से पूर्व ही उसने परिवादी से 14 हजार रुपए ले लिए थे। इस शिकायत पर एसीबी कोटा के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक चन्द्रकंवर मय टीम ने ट्रेप की कार्यवाही कर आरोपी रेखा सिंह को 20 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी मामले में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान करेगी।