विज्ञापन
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज: क्षेत्र में नेशनल हाइ्रवे पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं में मौतों का आंकड़ा लगातार भयावह होता जा रहा है। इसी क्रम में रविवार दोपहर 3 बजे को हाईवे पर शेरूणा से दो किलोमीटर आगे गाड़ी एवं टैक्सी की भीडंत में एक महिला की मौत हो गई एवं तीन जनें घायल हो गए।
Google Ad
शेरूणा थाने के एएसआई चैनदान ने बताया कि रविवार को बीकानेर की और आ रही टैक्सी को बीकानेर की और जा रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर में टैक्सी में सवार बीकानेर निवासी 72 वर्षीया कमला खत्री, शांतिदेवी, लक्ष्मीदेवी व मोहित को चोटें आई। पुलिस ने 108 एम्बुलैंस के सहायता से घायलों को बीकानेर पहुंचाया जहां दौराने इलाज कमला देवी खत्री की मृत्यू हो गई।
इस संबध में मृतका के पुत्र मुकेश खत्री ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।