श्री डूंगरगढ़ न्यूज || श्री डूंगरगढ़ कस्बे के योगाचार्य ओम कालवा व उनकी पूरी टीम का संघर्ष प्रदेश के योग शिक्षकों के रोजगार के लिए प्रेरणा स्रोत साबित हो रही है। कालवा ने बताया। सोमवार दोपहर 1 बजे, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन एच एम) कार्यालय जयपुर में राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले पहली बार रोजगार के लिए योग शिक्षक डिग्री एवं डिप्लोमाधारी बड़ी संख्या में योग समिति के प्रदेशाध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव व प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम कालवा के नेतृत्व में राजधानी जयपुर पहुंचे। प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सैनी ने बताया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व आयुर्वेदिक औषधालयों में कार्यरत योग शिक्षकों को आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत करवाने हेतु एन एच एम कार्यालय के अधिकारियों को आठ सुत्रीय ज्ञापन दिया। जयपुर में आने वाले सभी योगी भाई बहनों का हार्दिक स्वागत सत्कार किया।
जयपुर जिला प्रभारी रोहित सेरावत, गणेश चौधरी, अमर सिंह गुर्जर ने। ज्ञापन देने में योग शिक्षक 33 जिलों से जिला प्रभारी व तहसील प्रभारी तथा राज्य कार्यकारिणी सदस्य शामिल रहे। ज्ञापन देने के तुरंत बाद हरकत में आए अधिकारी ओर समस्याओं के समाधान दीवाली तक करने का आश्वासन दिया प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार तूनवाल ने सभी कार्यकर्ताओं का सफल आयोजन हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया।