WhatsApp Channel Click here Join Now

ट्रेक्टर की टक्कर से युवक की मौत, चाचा ने करवाया मामला दर्ज।

0

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़: ट्रेक्टर की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई और लापरवाही से ट्रेक्टर चलाने का आरोप लगाते हुए मृतक के चाचा ने सेरूणा थाने में मामला दर्ज करवाया है।

मामले की जांच कर रहें सेरूणा थाने के हैड कांस्टेबल महेश कुमार ने बताया कि जाखासर निवासी 65 वर्षीय छगनाराम पुत्र बुधाराम मेघवाल ने इसी गांव के सुखराम पुत्र उदाराम जाट के खिलाफ आरोप लगाया है। परिवादी ने बताया कि गत 13 अक्टूबर को बापेऊ से जाखासर रोड की ओर शाम 4 बजे के आस पास आरोपी ने अपने ट्रेक्टर को गफलत व लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल से जाखासर आ रहें उसके भतीजे जेठाराम पुत्र चैनाराम को टक्कर मार दी।

जिससे शुक्रवार को पीबीएम अस्पताल में दौराने ईलाज मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।