कोरोना संक्रमण के दौर में रक्तवीर युवा क्लब ने रविवार को तीन स्थानों पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन,91 यूनिट ब्लड व 7 यूनिट प्लाज्मा का हुआ संग्रहण

रक्तवीर मानव सेवा समिति जोधपुर द्वारा संचालित रक्तवीर युवा क्लब के युवा रक्तदान करते हुए
विज्ञापन

 श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ || रक्तवीर मानव सेवा समिति जोधपुर द्वारा संचालित रक्तवीर युवा क्लब के द्वारा कल रविवार को जोधपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में तीन अलग अलग स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया|

Google Ad
रक्तवीर मानव सेवा समिति जोधपुर द्वारा संचालित रक्तवीर युवा क्लब के युवा रक्तदान करते हुए

समिति के सचिव प्रेम पूनिया व अध्यक्ष भीयाराम सबरवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौर में ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए व कोरोना संक्रमित मरीजों की एंटीबाडी मजबूत करने के लिए प्लाज्मा की जरूरत को देखते हुए समिति के पदाधिकारियों व रक्तवीरो ने मिलकर रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2बजे तक तीन अलग अलग स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन रखा|

इसी कड़ी में समिति के सक्रिय रक्तवीर अनोप भांभू,बगताराम गोदारा व इनकी टीम के रक्तवीरो ने बम्बोर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया जिसमें 40 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ|समिति के उपाध्यक्ष महेन्द्र सोऊ चाबा व कोषाध्यक्ष मंगलचंद डऊकिया व इनकी टीम ने जोधपुर शहर के रोटरी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा जहाँ पर 29 यूनिट रक्त व 11 यूनिट प्लाज्मा का संग्रहण किया|वही समिति के सक्रिय रक्तवीर मादाराम सारण, भगु सारण व इनकी रक्तवीर टीम द्वारा ग्राम पंचायत कराणी के राजस्व गांव नाहरो की ढाणी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया जिसमें 21 यूनिट रक्त का दान किया गया|बम्बोर में रक्तवीरो के लिए जूस कि व्वयस्था बम्बोर सरपंच प्रतिनिधि राज सा डऊकिया ने कि व मोमेंटो कि व्वयस्था तीनों केम्पों असलाराम भाम्बू ने की |

रक्तवीर मानव सेवा समिति जोधपुर द्वारा संचालित रक्तवीर युवा क्लब के युवा रक्तदान करते हुए

समिति के संरक्षक एडवोकेट हुकमाराम डऊकिया ने रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरो व समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का एक साथ तीन जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन रखने पर आभार व्यक्त किया|