WhatsApp Channel Click here Join Now

खाकी धोरा के पास सड़क हादसा , दो जने घायल

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ | श्री डूंगरगढ़ के नेशनल हाईवे 11 खाकी दौरा के पास सड़क हादसा हुआ है जिसमें 2 जने घायल हो गए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार भरपालसर से बाइक पर दो जने रवाना हुए और बेनिसर जा रहे थे । जब वे सातलेरा से निकलकर खाकी धोरा के पास पहुंचने वाले थे उसी दौरान वहां सड़क पर गाय आने से बाइक गाय से टकरा गई और नीचे गिर गई जिससे बाइक पर सवार दोनों जने चोटिल हो गए । सूचना पर आपणो गांव श्री डूंगरगढ़ सेवा समिति की क्विक एंबुलेंस विनोद कुमार तोलंबिया , डॉ . श्याम सुंदर व राजेश दातवानी मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को श्री डूंगरगढ़ अस्पताल लेकर आए हैं जहां उनका उपचार किया जा रहा है । दोनों घायलों में एक किशन भरपालसर का निवासी है तो वहीं दूसरा नरेंद्र नाथ बेनीसर का निवासी बताया जा रहा है ।