WhatsApp Channel Click here Join Now

ट्रेन के आगे आने से एक व्यक्ति की मोत | One person died after coming in front of a train

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज :-बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना में एक व्यक्ति की मोत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई, घटना सुरनाणा गाँव के पास की होना बताया गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरनाणा गाँव के पास दोपहर करीब 1 :00 बजे पिलर न. २५१/६ के पास एक व्यक्ति ट्रेन के निचे आ गया जिससे उसकी मोत हो गई , घटना की जानकारी पुलिस को कर दी गई है ,पुलिस टीम मोके पर पहुंच  कर शव को आपने कब्जे में ले लिया है, मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पा रही है ,