WhatsApp Channel Click here Join Now

दीपावली के दिन युवक ने टाली के पेड़ से फंदा लगा कर आत्महत्या की

0

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बिग्गा में दीपावली के दिन सुबह सुबह दुःखद घटना घटित हुई है और एक परिवार में त्योहार के दिन उजाले के दीप बुझ गए है। गांव बिग्गा में घर के मुखिया 55 वर्षीय ईश्वरराम पुत्र खुमाराम मेघवाल ने घर में ही खड़े टाली के पेड़ से फंदा लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है।

एएसआई ईश्वर सिंह मौके पर पहुंचे व कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर शव को मोर्चरी में रखवाया है। ईश्वर सिंह ने बताया कि देर रात घर के सभी सदस्य खाना खा कर सो गए व सुबह उठे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली व पुलिस मौके पर पहुंच गई। बता देवें गांव में माहौल गमगीम हो गया है और ग्रामीण बड़े दिन हुई इस घटना पर क्षोभ प्रकट कर रहें है।