विज्ञापन
श्री डूंगरगढ़ न्यूज :-श्रीडूंगरगढ़ के जेतासर गांव के पास गुरुवार को शाम को हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। यह सभी लोग दो अलग-अलग बाइकों पर सवार थे। जानकारी के अनुसार जेतासर गांव के पास सड़क पर अचानक गाय आने के कारण दोनों बाइक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई। हादसे में गौरीशंकर पुत्र सुगनाराम उम्र 63 वर्ष निवासी मोमासर बास की मौत हो गई। जबकि किशन पुत्र बुधराम निवासी मोमासर बास, कैलाश पुत्र शंकरलाल सोनी निवासी आडसर बास व जगदीश पुत्र मूलाराम निवासी कालुबास घायल हो गए। इसी दौरान वहां से गुजर रहे विधायक गिरधारी लाल महिया की नजर सड़क पर घायलों पर पड़ी। विधायक गिरधारी लाल महिया ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों को अपनी गाड़ी में बिठाया और श्री डूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया।
Google Ad