बीकानेर में तीन तलाक का मामला सामने आया ,पति रह रहा था दूसरी महिला के साथ

बीकानेर में तीन तलाक का मामला सामने आया ,पति रह रहा था दूसरी महिला के साथ
विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज /बीकानेर :- जिले के जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है,इस के सम्बन्ध में महिला ने अपने पति और देवर के खिलाफ मुगदमा दर्ज कराया है|प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला का आरोप है की उसका पति उसके साथ विवाद क्र किसी दूसरी महिला के साथ रहने लगा था | जब उसको इसके सम्बन्ध में पता क्ला तो वह शिबवाड़ी गई तो उसका पति उसको देखते ही ग़ुस्से से आग बबूला हो गया और कहने लगा की तुम यंहा क्यों आई हो | आरोप है की इस के दोहरान उसके पति ने उसे तीन बार तलाक तलाक भी कहा | और उसके देवर ने उसके बाल पकड़ कर खींचे ,तथा उसकी लज्जा भांग की , पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा ३५४ ,मुस्लिम महिला विवाह सरक्षण अधिनियम 2019 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी

Google Ad