WhatsApp Channel Click here Join Now

बीकानेर में बड़ा हादसा:धड़धड़ाकर गिरी बिल्डिग़,तीन की मौत,पांच घायल,देखे

0

श्री डूंगरगढ़  न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में रविवार बारिश कई परिवारों पर आफत बनकर बरसी है। गंगाशहर रोड स्थित जैन कॉलेज के सामने स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिग़ अचानक धड़धड़ाकर गिर पड़ी। इस हादसे में तीन जनों की मौत हो गई। जबकि पांच जने घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार पांच घायलों में चुनीलाल पुत्र अमरचंद मेघवाल उम्र 28 वर्ष निवासी पुराना बस स्टेण्ड के आगे भीनासर,इरशाद पुत्र मो इकबाल उम्र 30 वर्ष कादरी कॉलोनी,छोटा रानीसर बास,फिरोज पुत्र महबूब अली उम्र 22 वर्ष कादरी कॉलोनी,अर्जुन पुत्र आसूराम उम्र 30 वर्ष कादरी कॉलोनी,मो रफीक बिहार निवासी हॉल घडसीसर घायल हुए है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस हादसे में ओर कुछ जने घायल हुए है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर ही घायलों को निकालकर एम्बूलेंस से अस्पताला पहुंचाया। इस दौराना अस्पताल ले जाते समय तीन जनों ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर गंगाशहर पुलिस और स्थानीय पार्षद सहित अनेक मोहल्लेवासी पहुंचे। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये सभी मजदूर है और यहां निर्माण कार्य में लगे हुए है।