विज्ञापन
भीषण सड़क हादसे में एक बच्चा सहित 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 यात्री घायल हैं। ओवरटेक के चक्कर में ट्रेलर में प्राइवेट बस घुस गई। बस जयपुर जा रही थी। दुर्घटना रविवार सुबह राजसमंद के चारभुजा में हुई है।
Google Ad
बताया जा रहा है कि उदयपुर की तरफ से आ रही प्राइवेट बस जयपुर जा रही थी। ओवरटेक करने की कोशिश में मानसिंहजी का गुड़ा गांव के पास ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया। बस आगे चल रहे ट्रेलर से जा भिड़ी। हादसे के बाद तेज आवाज हुई। आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े। उन्होंने फौरन बचाव कार्य शुरू कर दिए। बस के अंदर से घायलों को निकाला और हॉस्पिटल भिवाया। हादसे की सूचना पर चारभुजा, आमेट पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची है। घटनास्थल का कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने भी दौरा किया।
घटनास्थल का कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने भी दौरा किया। राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। मौके पर चारभुजा, आमेट पुलिस भी पहुंच गई थी।