श्रीडूंगरगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में खराब पड़े ट्यूबवेलों को दुरस्त करें और स्वीकृत नए ट्यूबवेलों का निर्माण शीघ्र करें – डॉ विवेक माचरा

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़: श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गांवों में विभागीय लापरवाही के कारण जल संकट व्यापत है। ठेकेदारी प्रथा से त्रस्त विभाग 20 –20 दिनों तक खराब मोटरों को दुरस्त नहीं करवा रहे हैं , खराब मोटर 15 दिनों तक लोरिंग द्वारा निकाली नहीं जाती है ।

Google Ad

डॉ विवेक माचरा ने जिला कलेक्टर को अवगत करवाया कि ग्रामीण जनों द्वारा सैंकड़ों पर विभाग को अवगत करवाने के बाद भी विभाग मोटर , केबल , पैनल दुरस्त नहीं करवाते हैं जिसके कारण 500 से 800 रुपए प्रति टैंकर देने के लिए ग्रामीण मजबूर हो रहे हैं।

इसी के साथ डॉ विवेक माचरा ने मांग की कि नए स्वीकृत हुए ट्यूबवेलों का निर्माण विभाग शीघ्र शुरू करें ।

डॉ विवेक माचरा ने कहा कि जलदाय विभाग और प्रशासन को बार बार अवगत करवाने के बावजूद भी नए बने कई ट्यूबवेलों को बिजली कनेक्शन से नहीं जोड़ा जा रहा है। गांवों में व्याप्त जल संकट के त्वरित निवारण न होने पर डॉ विवेक माचरा ने उपखंड मुख्यालय नोखा और श्रीडूंगरगढ़ के घेराव की चेतावनी जिला प्रशासन को दी है ।