एडवोकेट नाई बने मनोनीत पार्षद, समर्थको में उत्साह। कद्दावर राजनीतिक परिवार के सामने हारे थे 2 वोट से।

विज्ञापन

Last Updated on 27, September 2021 by Sri Dungargarh News

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज। श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जिसमे श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के मनोनीत पार्षदों की घोषणा सरकार द्वारा की गई है, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा की अनुशंसा पर की गई मनोनीत पार्षदों की घोषणा में कस्बे के जाने माने एडवोकेट व कवि मनोज कुमार नाई को भी नगरपालिका के लिए मनोनीत पार्षद चुना गया है। गौरतलब है कि नाई ने पालिका चुनावों में भी कॉंग्रेस प्रत्यासी के तौर पर किस्मत आजमाई थी परंतु उस समय वो क्षेत्र के कद्दावर नेता व 3 बार भाजपा जिलाध्यक्ष रह चुके रामगोपाल सुथार के पुत्र भरत सुथार के सामने बेहद नजदीकी मुकाबले में सिर्फ 2 वोट से चुनाव हार गए थे परंतु दिग्गज नेताओं के सामने ऐसी टक्कर देकर नाई लगातार सुर्खियों में रहे है और अब मनोनीत पार्षद बनने के बाद उनके समर्थक खासे उत्साहित है और उनका कहना है कि नाई अपनी कार्यशैली के चलते निश्चित ही राजनीति में बड़ा मुकाम हासिल करेंगे।

यह खबर भी पढ़ें:-   Bikaner: बस स्टैण्ड पर बदमाशों ने युवक को रोककर उसके सिर पर फोड़ी बोतल, 4 आरोपी नामजद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here