पिलानी थाना क्षेत्र के श्योराणो की ढाणी में खेत के समीप खेल रही पांच साल की मासूम का अपहरण कर ले गया था.आज कोर्ट ने आरोपी को आज फांसी की सजा सुनाई
सोमवार को तीन घंटे बहस चली थी
पोक्सो कोर्ट के विशिष्ट न्यायधीश सुकेश कुमार जैन कर सामने करीब ३ घंटे तक बहस चली ,विशिष्ट लोक अभियोजक लोकेन्द्र सिंह शेखावत ने आरोपी का कृत्य को जघन्य मानते हुए कड़ी सजा देने की अपील की ,और मंगलवार को आरोपी को दोषी करार दे दिया इस मामले में पुलिस ने 9 दिनों में चलान पेश किया था यह दरिंदगी की घटना 19 फरवरी की है आरोपी को आज फांसी की सजा सुनाई पुलिस की तरफ से 27 गवाह पेस किया गया था
5 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने आरोपी को दोषी माना
आप को ज्ञात दिलगे की पिलानी थाना क्षेत्र के श्योराणो की ढाणी में खेत के समीप खेल रही पांच साल की मासूम का अपहरण कर ले गया था जिसने करीब 40 किमी दूर ले जाकर गाड़ाखेडा में दुष्कर्म किया और बाद में आरोपी ने बच्ची को उसके गांव के समीप छोड़ कर चला गया था पुलिस की सक्रियत से पुलिस ने आरोपी को महज पांच घंटे में पकड़ लिया था नो दिन में पुलिस ने चलना पेस किया था लोगो ने जोरदार प्रदशन कर सख्त सजा की मांग की थी