क्षेत्रीय विधायक से अहस्तांतरण पटों पर ऱोक हटाने की मांग दिया ज्ञापन।।

जीव जतन जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा शिव द्वार के शिलान्यास कार्यक्रम में

Google Ads new

Last Updated on 20, October 2021 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ ||जन जागृति मंच के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने क्षेत्रीय विधायक गिरधारी लाल महिया से मुलाकात कर एक ज्ञापन श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के पटे धारी लोगों के संदर्भ में दिया ।

ज्ञापन में मारू ने बताया कि आज से 20 वर्ष पहले नगर पालिका श्री डूंगरगढ़ द्वारा अनेक लोगों के पट्टे बनाए गए थे उन पटो पर क्रम संख्या मे यह शर्त लगाई गई है कि यह आवंटन भू-खंड व उस पर निर्मित भवन किसी अन्य को विक्रय दान अथवा हस्तांतरित नहीं किया जाएगा ।ऐसा दान विक्रय हस्तांतरण पर सदेव प्रतिबंध रहेगा आंवटी की मृत्यु के उपरांत भी उसका वेधानिक उत्तरदाई भी जो होगा वह आवंटी ही माना जाएगा इस आवटी पर भी किसी को विक्रय दान स्थानांतरण कभी नहीं करने की शर्त लागू रहेगी ।मारू ने ज्ञापन में बताया कि ऐसे लोगों को हस्तांतरण करने की अनुमति नगर पालिका के द्वारा दी जाए तथा उनको एनओसी भी जारी की जाए। नियमा अनुसार कोई लीज या राशि जमा करानी है तो वह आवंटी जमा करा सकते हैं । प्रशासन शहरों के संग अभियान में इसका समाधान किया जाए।जिससे अनेकों लोगों का हित होगा।विधायक महोदय ने ध्यान पूर्वक इस मांग को सहानुभूति पूर्वक सुना और जनहित में शीघ्र उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

यह खबर भी पढ़ें:-   जानिए क्यों श्रीडूंगरगढ में 724 दिन से लगातार चल रहा है धरना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here