WhatsApp Channel Click here Join Now

क्षेत्र के युवा कवि नाई के बढ़ते कदम, आज बड़े मंच पर लॉन्च होने जा रही कविता। जानें प्रेरणीय खबर

0

श्रीडूंगरगढ़। एक और जहां कोरोना काल के कारण लगे लॉक डाउन की वजह से लोग घरों में कैद है और किसी तरह समय काट रहें है वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जिन्होंने इस खाली समय को पॉजिटिविटी के रूप में अपनाते हुए अपनी प्रतिभा को निखारकर इस समय का सदुपयोग भी किया है, ऐसे ही एक युवा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से निकल कर सामने आए हैं , कस्बे के एडवोकेट मनोज कुमार नाई जो वकालत कार्य के साथ साथ कविताएं भी लिखतें है ने लॉक डाउन में कई कविताओं की रचना कर डाली और इन्हीं कविताओं में से एक कविता”” दर्द“” जिसमे दर्द क्या है और इसमे किन किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है के बारे में बताया गया है यह कविता आज शाम 6 बजे यूट्यूब चैनल “” ek ehsaas“” जैसे बड़े प्लेटफार्म लांच होने जा रही है। गौरतलब है कि यह यूट्यूब चैनल साहित्य क्षेत्र में अपनी बड़ी पहचान रखता है और देश विदेश के जाने माने कवियों की रचनाओं को अपने चैनल द्वारा लांच करता है, इस वजह से भी कस्बे के लिए गौरव का विषय है कि अपने यहां के एक यूवा को अपनी प्रतिभा के बल पर अपनी पहचान बनाने का मौका इस चैनल द्वारा दिया जा रहा है। क्षेत्रवासियों से अपील है कि अपने क्षेत्र की युवा प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए यूट्यूब चैनल “ek ehsaas” पर आज लांच होने वाली कविता “” दर्द”” को अधिकाधिक देखें व लाइक करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here