घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट कर तोड़ ले गए सोने के आभूषण

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ ||घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करने और आभूषण तोड़ ले जाने का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार इस सम्बंध में परिवादी ने कालू पुलिस थाने( kalu thana) में डूगरराम,रामेश्वर,देवीलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना परिवादी के मकान में एक नवम्बर की रात को 11 बजे की है। इस सम्बंध में परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी रात के समय में उसके घर में घुसे और महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौच किया। इस दौरान आरोपियों ने परिवादी की मां,पत्नी के साथ माारपीट की और सोने की बाली व अन्य सामान ले गए। परिवादी ने बताया कि आरोपी उसके घर से लोहे के पाईप ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।