छात्रसंघ चुनाव परिणाम : ग्रामीण क्षेत्रों में इन्होंने दर्ज की जीत, देखें रिपोर्ट

Google Ads new

Last Updated on 27, August 2022 by Sri Dungargarh News

छात्रसंघ चुनाव 2022 में इस बार भी एबीवीपी ने परचम फहराया है। जहां अधिकांश कॉलेजों में एबीवीपी व निर्दलीय प्रत्याशी जीतकर निकले हैं। ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो खाजूवाला राजकीय महाविद्यालय में एबीवीपी प्रत्याशी रोबिन ने 102 मतों से जीत दर्ज की है। इसी तरह श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की प्रत्याशी जनता शर्मा ने जीत दर्ज की है तथा यहां से महासचिव पद पर एबीवीपी की मूमल शेखावत ने भी जीत दर्ज की। वहीं, राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर में निर्दलीय प्रत्याशी हंसराज चौधरी ने जीत दर्ज की है। पीजी महाविद्याल कोलायत से एबीवीपी प्रत्याशी ओमप्रकाश सोनी ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। इसी तरह छत्तरगढ़ की सरकारी कॉलेज में निर्दलीय उर्मिला कूकण, उपाध्यक्ष पद पर मुकुल कुमार, महासचिव दोलत राम, संयुक्त सचिव पद पर पवन शर्मा ने बाजी मारी है।

यह खबर भी पढ़ें:-   राजस्थान में 26 जिलों में औसत से 20% ज्यादा बारिश:दो दिन की भारी बारिश में कई जिले डूबे, आज हवाई सर्वे करेंगी पूर्व CM वसुंधरा राजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here