जन जागृति मंच श्री डूंगरगढ़ द्वारा रोगियों को फल वितरण किए गए

विज्ञापन

Last Updated on 25, July 2021 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- जन जागृतिमंच श्री डूंगरगढ़ द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज राजकीय चिकित्सालय में रोगियों को फल वितरण किए गए ।इस अवसर पर जन जागृति मंच के अध्यक्ष तोलाराम मारू उपाध्यक्ष सत्यनारायण चांडक मंत्री बजरंग लाल भोजक सामाजिक कार्यकर्ता निर्मल कुमार पुगलिया सदैव सेवा कार्य में रहने वाले श्री गोपाल राठी विजय राज सेवक सत्य प्रकाश भोजक तथा श्री डूंगरगढ़ निवासी निवासी भीलवाड़ा प्रवासी विनोद कुमार चांडक सीताराम शर्मा के अलावा राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी डॉ एस के बिहानी डॉ एसएस नागल के अलावा अन्य सहायक भी सहभागी बने। जन जागृति मंच के उपाध्यक्ष सत्यनारायण चांडक ने बताया कि जन जागृति मंच श्रीडूंगरगढ के द्वारा इस सेवा सप्ताह के अंतर्गत लगातार वृक्षारोपण गो सेवा अन्य सेवा कार्य जारी रहेंगे।परसनेऊ दादोजी मन्दिर में वृक्षारोपण कार्य किया गया तथा गायो के चारे के लिए आर्थिक सहायता राशि दी गई।

यह खबर भी पढ़ें:-   अपनी पत्नी को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई, जानिए पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here