जलदाय मंत्री ने किया तेजरासर में नये ट्यूबवेल का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ जयपुर। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शुक्रवार को बीकानेर के गांव तेजरासर में नवनिर्मित ट्यूबवेल का जयपुर से वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इस मौके पर अपने सम्बोधन में डॉ. कल्ला ने कहा कि जो लोग समाज के लिए नि:स्वार्थ भाव से काम करते है, उनका ही नाम होता है। हमारे शास्त्रों में बताया गया है कि तर्पण करने पर व्यक्ति की तीन पीढ़ियां, कुआ—बावड़ी बनवाने पर सात पीढ़ियां और मंदिर बनवाने पर 21 पीढ़ियां तर जाती है। इसी प्रकार वृक्ष लगाकर उसे पोषित करने पर बच्चे को पालने का पुण्य प्राप्त होता है। तावणियां परिवार ने तेजरासर गांव में सार्वजनिक हित में ट्यूबवैल का निर्माण कराकर बड़े पुण्य का कार्य किया है, इससे अन्य लोगों को प्रेरणा मिलेगी।

Google Ad

डॉ. कल्ला ने कहा कि सज्जन लोग अपनी विद्या, धन और शक्ति का उपयोग पीड़ित मानवता की सेवा में करते है। ऐसा ही उदाहरण तावणियां परिवार ने प्रस्तुत किया है। उन्होंने गांव के सभी निवासियों को बधाई देते हुए लोगों की समस्याओं के सम्बंध में आश्वस्त किया कि इस बारे में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर उचित कार्रवाई कराई जाएगी।इस ट्यूबवेल का निर्माण स्व. रामनारायण तावणियां की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र महावीर तावणियां द्वारा कराया गया है। तावणियां परिवार द्वारा 13 लाख रुपये की लागत से एक कमरे सहित ट्यूबवैल के साथ सभी आवश्यक उपकरण लगाकर गांव वालों को समर्पित किया गया है।वर्चुअल कार्यक्रम से ओमप्रकाश, पूनमचंद और राजस्थान समाचार पत्र सम्मेलन के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार मोहन शर्मा के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि और गांव के गणमान्य नागरिक जुड़े।