विज्ञापन
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ :- आज श्री डूंगरगढ़ में बजरंग दल कार्यकर्ताओं के द्वारा कर्नाटका में जो बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की जिहादी ताक़तों के द्वारा षड्यंत्र करके हत्या की गयी ।
Google Ad
उसके सम्बंध में जिहादी ताक़तों को रोकने वह हत्यारों को फाँसी की सजा दिलाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया गया।
इस मौक़े पर श्री डूंगरगढ़ के विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष भँवरलाल जी दुग्गढ़ , नवरतन राजपुरोहित ( बजरंग दल अध्यक्ष श्री डूंगरगढ़) , सत्यनारायण जी ( गौं प्रमुख) , बनवारी, महेंद्र , भवानी, संतोष , राजेश , साहिराम , विजयसिंह , जितेंद्र राजपुरोहित, दिनेश राजपुरोहित , मुरलीधर राजपुरोहित , धीरज राजपुरोहित वह अन्य बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद रहे ।