विज्ञापन
श्री डुंगरगढ़ न्यूज़ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने एक लिस्ट जारी करते हुए प्रदेश के बीडीओ का हस्तानान्तरण किया है । इस लिस्ट के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति के बीडीओ मनोज कुमार का हस्तानान्तरण कर दिया गया है । इनको पंचायत समिति , बनेड़ा जिला भीलवाड़ा में लगाया गया है । श्रीडूंगरगढ़ में अब रामचन्द्र जाट पंचायत समिति के बीडीओ होंगें । रामचन्द्र इससे पहले पंचायत समिति , बनेड़ा जिला भीलवाड़ा में कार्यरत थे । बता दें कि इस लिस्ट में 34 अधिकारियो का हस्तानान्तरण किया गया है ।