Last Updated on 20, May 2021 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ || शराब के नशे में पति ने अपनी पत्नी को इतना पीटा की वो भगवान को प्यारी हो गई। जानकारी के अनुसार दहेज के लिए विवाहिता को तंग-परेशान करना व उसके साथ मारपीट करने से इलाज के दौरान मौत होने का मामला छत्तरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। जिसकी जांच थानाधिकारी रतनलाल कर रहे हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बिग्गा गांव निवासी कानाराम पुत्र मंगतुराम बावरी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी दो बेटियों की शादी आज से करीब 14-15 वर्ष पूर्व चक 6 सीएचडी निवासी मानाराम बावरी के पुत्रों से हुई थी। जिसके बाद से ससुराल वाले दोनों बेटियों को दहेज के लिए तंग-परेशान कर रहे थे। बड़ी बेटी द्रोपती का पति जगदीश शराब का नशेड़ी है जिसने द्रोपती के साथ मारपीट की और चला गया। उसके बाद सास उदा देवी व ससुर मानाराम ने कंम्पाउडर बुलाकर दवा दिलाई, परंतु स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ। तब स्थानीय अस्पताल में द्रोपती को भर्ती करवाया, फिर भी सुधार नहीं हुआ तो द्रोपती को पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया। जहां द्रोपती की इलाज के दौरान मौत हो गई। जांच अधिकारी के अनुसार परिवादी की रिपोर्ट पर मृतका के पति, सास, ससुर पर धारा 302, 498ए के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की