पर्यावरण कार्यकर्ता प्रोफ़ेसर जुगल प्रजापति का पर्यावरण बचाने का संदेश

विज्ञापन

बीदासर- तहसील मुख्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। covid 19 की जाँच करवाने और वैक्सीन लगाने वाले लोगो को पौधे वितरित किए गए।

Google Ad

पर्यावरण कार्यकर्ता प्रोफेसर जुगल प्रजापति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पौधे वितरित करते हुए उपखण्ड अधिकारी श्योराम वर्मा ने कहा कि हम सबको पौधे लगाकर पालन पोषण करना होगा तभी हम महामारी के दौर से बच सकते हैं।

पर्यावरण कार्यकर्ता जुगल प्रजापति ने कहा प्रकृति हमारे जीवन का आधार है।हम सब को मिलकर प्रकृति का सरंक्षण करना होगा। कोरोना महामारी ने हम को ऑक्सीजन का महत्व समझा भी दिया है।

अतः हम सब को मिलकर पौधों का बच्चो की तरह पालन पोषण करना होगा। इस कार्यक्रम समाज कल्याण अधिकारी राजेन्द्र स्वामी, कृषि अधिकारी दिनेश कुमावत,स्वास्थ विभाग के नोडल अधिकारी ओमप्रकाश धानिया, कुशाल सिंह राठौड़,मनमोहन शर्मा सहित अन्य व्यक्ति मौजूद थे। आगन्तुक अतिथियों ने नीम का पौधा लगाकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।