पशु पालकों ने किया कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ (मोहम्मद जब्बार) बीकानेर। सोमवार को आम आदमी पार्टी नेताओं ने पशुपालकों की नों सूत्री मांगों को लेकर गांधी पार्क में पशु पालकों के साथ इकठ्ठे होकर उनके साथ विचार विमर्श किया बाद में इकठ्ठे होकर कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया व एडीएम सिटी से वार्ता की।

जिला स्तर की मांगों का निस्तारण का आश्वासन दिया बाकी राज्य सरकार को भिजवा दी गई।

पशु पालकों ने किया कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन
पशु पालकों ने किया कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन

पशुपालकों ने आगामी 16तारीख को एक दिवसीय धरने की घोषणा की है।अगर सरकार ने पहले मांगे मान ली तो स्थगित कर दिया जाएगा।

प्रदर्शन करने वालों में आम आदमी पार्टी नेता रामगोपाल बिश्नोई तथा बुधराम गोदारा,रोशन गुर्जर, भागीरथ मान, शिवदान मेघवाल, पुनीत ढाल, पुन्सा महाराज, अब्दुल शकूर,सरीफ समेजा,रामरतन डेलू,मोहरसिंह पचार,जयप्रकाश,गोरधनराम डेलु,हेतराम सियाग आदि शामिल थे।