पानी के लिए लम्बी कतारें, पेयजल की किल्लत से त्रस्त शहरवासी

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ || बीकानेर शहर में नहरबंदी के दौरान हुई पानी की किल्लत ने अब विकराल रूप ले लिया है। जगह-जगह देर रात को लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए लंबी कतारों में लगा देखा जा सकता है। ऐसा ही एक नजारा अब से कुछ देर पहले ही चोपड़ा कटला क्षेत्र के मालियों के मोहल्ले में देखने को मिला जहां दिन भर के इंतजार के बाद जब देर रात पानी का टैंकर पहुंचा तो आस-पास गहमागहमी का माहौल हो गया। मोहल्ले के महिलाओं और युवाओं के साथ-साथ बच्चों-बूढ़ों तक को बर्तन लेकर लाईन में लगते हुए देखा जा सकता है।

हालांकि नहरबंदी की अवधि पूर्ण हो चुकी है लेकिन बीकानेर तक पानी पहुंचने में अभी ५-६ दिन का समय लगने की संभावना जताई जा रही हैं। ऐसे में जलदाय विभाग के पास केवल दो दिन की ही सप्लाई जितना पानी होने की खबरों ने भी लगभग दहशत का माहौल बना दिया है।