Google Ads new
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ :-प्रतिभा किसी का मोहताज नहीं होती।उसे सिर्फ संवारने और सजाने की जरूरत है। आवश्यकता है सही मार्गदर्शन एवं सकारात्मक सोच की।
गांव बिग्गा बास रामसरा के होनहार छात्र बजरंग जाखड़ को #MBBS फाइनल ईयर परीक्षा पास करके अब आधिकारिक रूप से (Officially ) डॉ.बजरंग जाखड़ बनने पर बहुत बहुत बधाई गांव का नाम रोशन करने पर हमें गर्व है गाँव की राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय मे गरीब सेवा संस्थान व बिग्गा बास रामसरा के तरफ से सम्मानित समारोह रखा गया था
गांव के गणमान्य लोग हीरालाल साहू परमेश्वर फौजी रामकिशन फौजी मुखराम जाखड़ राकेश स्वामी रामप्रताप जाखड़ रतन लाल शर्मा मोती लाल सारण रामकिशन जाखड़ किशन लाल सारण सहीराम जाखड़ राम अवतार स्वामी आदि लोग उपस्थित रहे डॉक्टर बजरंग जाखड़ माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया