प्रोफेसर जुगल प्रजापति दे रहे है पर्यावरण बचाने का सन्देश

विज्ञापन

Last Updated on 11, February 2022 by Sri Dungargarh News

सांडवा चुरू :- पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूक करने के लिए सांडवा के प्रोफेसर जुगल प्रजापति अब तक पूरे देश में 8000 कार्यक्रम में शिरकत कर पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का संदेश दे चुके है।

शादी हो या जन्मदिन या किसी भी सफलता की बधाई हो तो एक पौधे के साथ पहुंचकर हरित बधाई देते है।प्रजापति ने बताया पर्यावरण के प्रति हम सब को अपनी भूमिका निभाते रहना चाहिए ।दूल्हा डॉक्टर बाबूलाल गेदर दुल्हन पूजा की शादी में पहुंचकर प्रजापति ने हर वर्ष एक पौधा लगाकर उसके पालन पोषण का संकल्प दिलाया।

दूल्हा दुल्हन को पर्यावरण बचाने का संकल्प दिलाते हुए प्रोफेसर जुगल किशोर प्रजापति

इस अवसर पर भोजासर निवासी विनोद भोड़ीवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़ें:-   शहीद के गांव सोनियासर गोदारान में आएंगे मुख्यमंत्री गहलोत, तैयारियों में जुटे ग्रामीण।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here