फसल खराबे आहत किसानों को तत्काल प्रभाव से मुआवजा जारी करे सरकार और बीमा कंपनी – डॉ विवेक माचरा

विज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ अंचल में लगातार प्राकृतिक आपदा के रूप में पाले के कारण , उसके बाद तापघात , बेमौसम बारिश और अब अतिवृष्टि , ओलावृष्टि के कारण किसान पूर्ण रूप से फसल बर्बादी की कगार पर खड़ा हो गया है ।

Google Ad

अंचल के युवा लीडर डॉ विवेक माचरा ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा कि पूर्व में भी स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण फसल खराबे के कारण 70 प्रतिशत तक के खराबे को महज 5 प्रतिशत बता कर स्थानीय प्रशासन ने किसानों के साथ बहुत बड़ा शोषण किया ।

अब इन विकट परिस्थितियों में किसान को राज्य सरकार तत्काल प्रभाव से फसल खराबे की रिपोर्ट बनवाकर मुआवजा जारी करे और फसल बीमा कंपनी श्रीडूंगरगढ़ के किसानों के हक का पूरा पैसा किसानों को दे अन्यथा किसान सड़कों पर उग्र आंदोलन के लिए तैयार हैं। डॉ विवेक माचरा ने फसल बीमा कंपनी द्वारा किसानों के शोषण को परकष्ठा बताया।